in

एनालाग कम्प्यूटर – ये विशेष रूप से औद्योगिक क्षेत्रों के उपयोग के लिए हैं

Share

एनालाग कम्प्यूटर – एनालाग शब्द ग्रीक भाषा से लिया गया है जिसका तात्पर्य होता है कि किसी भी भौतिक राशि को नम्बरों से प्रदर्शित करना । एनालाग कम्प्यूटर में नम्बरों के परिमाण की सहायता से भौतिक राशि (जैसे- विद्युत धारा, विभव, प्रतिरोध आदि) के परिमाण को प्रदर्शित किया जा सकता है ।

 

एनालाग थर्मामीटर

                 एनालाग कम्प्यूटर वे मशीनें हैं जिनमें नम्बरों पर बीजगणितीय आपरेटर लगाये जाते हैं जहाँ पर कि ये नम्बर किसी भौतिक राशि को प्रदर्शित करते है | एनालाग कंप्यूटर किसी भौतिक राशि को भी मापता या नापता है तो मात्रा में कितना के आधार पर परिणाम देता है । इसमें इनपुट भौतिक राशि (जैसे- तापमान, दाब, गति, त्वरण, द्रव्यमान आदि) होती है जो कि सदैव सतत रूप में रहती है । सतत रहने से तात्पर्य है कि इस भौतिक राशि का मान समय के साथ परिवर्तित होता रहता है । इन्हें सीधे (इनपुट को) मशीन (कम्प्यूटर) के अंदर की विभिन्न युक्तियों में गणना (जैसे-जोड़, घटाना, गुणा एवं भाग आदि) हेतु सीधे भेज दिया जाता है । इलेक्ट्रानिक एनालाग मशीन में इनपुट चर हेतु वोल्टेज का उपयोग किया जाता है । इस प्रकार के कम्प्यूटर सिस्टम में आउटपुट कागज पर प्लास्टर की सहायता से ग्राफ के रूप में प्राप्त किया जा सकता है या फिर कैथोड किरणदर्शी की स्क्रीन पर ट्रेस के रूप में देखा जा सकता है ।

                सबसे सरलता से एनालाग प्रोसेसर या कम्प्यूटर गाडि़यों में लगने वाला स्पीडोमीटर है । इसके अतिरिक्त पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल की मात्रा और कीमत दिखाई देती है, वह भी एनालाग प्रोसेसर है ।

 

एनालाग कम्प्यूटर में कमियाँ

          एनालाग कम्प्यूटर में डाटा के स्टोरेज के लिए अधिक संग्रहण क्षमता नहीं होती है । योग्यता एवं क्षमता होती है परन्तु प्रक्रिया जटिल होती है ।

एनालाग कम्प्यूटर के उपयोग

          ये कम्प्यूटर विशेष रूप से औद्योगिक क्षेत्रों के उपयोग के लिए बनाये जाते हैं । जिन उद्योगों में द्रव के प्रवाह, दाब और तापमान इत्यादि की लगातार निरीक्षण एवं नियंत्रण करने की आवश्यकता होती है वहाँ इनका उपयोग किया जाता है । इनका उपयोग मुख्यतः पेट्रोलियम रिफायनरीज, इलेक्ट्रानिक पावर प्लांट, रासायनिक प्लांट इत्यादि में किया जाता है ।

 

एनालाग कम्प्यूटर के उदाहरण

           स्पीडोमीटर, एनालाग थर्मामीटर, प्रेशर गेज, इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड द्वारा घरों में लगाये इलेक्ट्रिक मीटर, वजन नापने की मशीन इत्यादि ।

यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो please इसे जितना संभव हो उतना शेयर करें। आपकी यह मदद हमें और बेहतर करने के लिए उत्साहित करेगीं – Please Share

Share

Report

What do you think?

169 Points
Upvote Downvote

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

English Quiz 5: Broonzer Online practice Mock Test

हायब्रिड कम्प्यूटर – Hybrid computer क्या है एवं कैसे काम करता है