in

पहली डेट (First Date), रखे इन 5 बातों का खास ध्यान !!

Share

पहली डेट (First Date), रखे इन 5 बातों का खास ध्यान !!

किसी भी इंसान के लिए उसकी first date, उसे हमेशा याद रहती है | जाहिर सी बात है कि first date पर जाने की ख़ुशी के साथ-साथ, मन में थोडा या कहे बहुत डर छिपा होता है | थोडा डर या घबराहट होना सामान्य बात है क्योकि इसी date से यह सुनिश्चित होता है कि आपकी प्यार की गाड़ी कहा तक जाने वाली है | लेकिन कुछ बातों का विशेष ध्यान रखा जाए तो आपकी date का परिणाम जरुर ही पॉजिटिव आएगा |

कपड़ो (Clothes) का चुनाव:-



जो पहली चीज इंसान किसी दूसरें इंसान में नोटिस करता है, वह है उसके कपडें (clothe) और जूते (shoes) | ध्यान रखे कि जो भी कपड़े आपने चुने वह आरामदायक होने के साथ-साथ decent भी लगे | कपडें (clothe) आपका इम्प्रैशन बना भी सकते है और खराब भी कर सकते है, तो कपडें (clothe) ध्यानपूर्वक चुने और अगर फिर भी आपके मन में कोई दुविधा है तो काले रंग के कपड़ो को ही चुने |

 

परफ्यूम (Perfume) भी है जरूरी:-




अच्छा दिखने के साथ-साथ अच्छा महकना भी जरूरी है | ध्यान रखें की परफ्यूम (perfume) और डियो (deo) दोनों अलग चीज है, इसलिए इसका चुनाव ध्यानपूर्वक करें | डेट के लिए हो सके तो धीमी खुशबू वाला परफ्यूम (perfume) लगाए वो भी घर से निकलने के आधे घंटे पहले | परफ्यूम (perfume) की मात्रा इतनी भी ज्यादा न हो की आपका डेट आपकी महक से ही परेशान हो जाए |

वी कॉंफिडेंट (Confident):-

पहली डेट पर थोड़ा नर्वस (nervous) होना आम है, लेकिन इस नर्वसनेस को दूर रखकर, अगर आप आत्मविश्वास (confidence) के साथ डेट पर जाए, तो अच्छा इम्प्रैशन (impression) पड़ता है | मन में बुरे विचार को आने ही न दे और चेहरे पर एक मुस्कान बनाए रखे | सोचे की सबकुछ अच्छा ही होगा |

आई-कांटेक्ट (Eye Contact) बनाए रखे:-

कहा जाता है कि आँखे कुछ न कहते हुए भी बहुत कुछ बयान कर जाती है | इसलिए अपनी आँखे अपने साथी की आँखों से खोने न दे | बातचीत के वक्त ध्यान रखे की आप दोनों एक दूसरें की आँखों में देख रहे हों, बीच-बीच में होठों (lips) को भी देखे | ध्यान रखें आपको अपने डेट की आँखों में देखना है, न कि घूरना, नहीं तो आपका डेट uncomfortable feel कर सकता हैं |  जिससे बनता हुआ काम बिगड़ सकता है |

We a Gentlemen:-

कुछ आदते (habits) ऐसी होती है जो लडकियों (girls) को आकर्षित करती है, इसलिए डेट पर कुछ बातों का ध्यान रखें जैसे लड़की (girl) के लिए कुर्सी (chair) खींचे, ऐसी बातें करे जो उन्हें पसंद हो | आप वेटर (waiter) को किस अंदाज में बुलाते है, इससे भी काफी फर्क पड़ता है |

Tips:- इन सारी बातों के साथ-साथ एक बात जो ध्यान में रखनी चाहिए वो है कि आप कितनी ईमानदारी से अपनी बातें रखते है | डेट पर अपनी दिल कि सारी बाते अपने साथी के आगे रख दें, अपनी बातों से उन्हें इतना कम्फ़र्टेबल (comfortable) कर दें कि उनका ध्यान जरा भी आप पर से हट न पाए | अगर आपका दिल साफ़ और कोशिश ईमानदार होगी, तो डेट के फेल होने की कोई संभावना ही नही होगी |

यदि यह पोस्ट आपको पसंद आई तो Please इस post को अधिक से अधिक Share करें |

Share

Report

What do you think?

380 Points
Upvote Downvote

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

India GK – First Male in India – Best Indian GK for competitive exams

How To Treat And Prevent Body Acne – Simple Tips for Acne & Pimples