in

Mygov सहभागी शासन के लिए ई-पोर्टल – Mygov क्या है? Mygov की विशेषताएँ

Share

Mygov सहभागी शासन के लिए हाल ही में एक पहल ई-पोर्टल के रूप में की गयी है | ‘MyGov’ नामक इस पोर्टल का नागरिकों को आवश्यक मुद्दों पर चर्चा के साथ-साथ उन्हें इस दिशा में काम करने का मौका देना है | राष्ट्रीय सूचना केंद्र (एनआईसी) द्वारा संचालित इस मंच पर स्वच्छ गंगा, स्वच्छ भारत, कुशल भारत, डिजिटल इंडिया, बालिका शिक्षा इत्यादि विषय आधारित समूह बनाये गयें हैं |

सहभागी शासन के लिए ई-पोर्टल

 

              सहभागी शासन के लिए हाल ही में एक पहल ई-पोर्टल के रूप में की गयी है | ‘MyGov’ नामक इस पोर्टल का नागरिकों को आवश्यक मुद्दों पर चर्चा के साथ-साथ उन्हें इस दिशा में काम करने का मौका देना है | राष्ट्रीय सूचना केंद्र (एनआईसी) द्वारा संचालित इस मंच पर स्वच्छ गंगा, स्वच्छ भारत, कुशल भारत, डिजिटल इंडिया, बालिका शिक्षा इत्यादि विषय आधारित समूह बनाये गयें हैं | हरेक समूह के स्वयंसेवी ऑनलाइन और जमीनी कार्यों की जिम्मेदारी लेंगे | सभी नागरिकों के लिए खुले इस मंच पर विभिन्न विषयों पर सामूहिक चर्चाएँ होंगी और एक समूह या व्यक्ति द्वारा सुझाएँ गये विचारों पर दूसरें समूह में भी चर्चा कर विकास प्रक्रिया में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा |

Share

Report

What do you think?

535 Points
Upvote Downvote

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

Nrega महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना – विशेषताए एवं लाभ

Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya (KGBV) Scheme details