in

Present Perfect Continuous Tense – English Grammar & Tense

Share

Present Perfect Continuous Tense – प्रकट करता है कि कार्य कुछ देर से चल रहा है अर्थात् भूतकाल में प्रारम्भ होकर अभी तक जारी है और कदाचित भविष्य में भी चलता रहेगा | इस प्रकार हिंदी वाक्यों के अंत में- ता रहा है, ती रही है, ते रहे है, वाता रहा है, वाती रही है और समय प्रकट करने वाले शब्दों के साथ में- रहा है, रही है, रहे है, ता है, ती है, ते है आदि शब्द आते है |

 

Note- 1. यदि वाक्य से केवल कार्य का जारी रहना प्रकट हो और समय न दिया हो तो वह Continuous Tense होता है | कार्य प्रारंभ होने के समय अवधि के उल्लेख होने से ही वाक्य Perfect Continuous Tense का होता है |

2. Present Perfect Continuous Tense में Singular Number ‘he, she, it’ के साथ has been तथा शेष कर्त्ताओ के साथ, have been लगाकर verb की first form + ing लगाते है | समय प्रदर्शित करने के लिए for or since का उपयोग किया जाता है |

3. Since का उपयोग हम किसी भी fix time, day, date, month, year के लिए करते है | अथवा जब आपको कैलेंडर अथवा घडी देखने की आवश्यकता होती है, तब since का प्रयोग करते है | जब Last शब्द का उपयोग करते है, तब भी Since का उपयोग किया जाता है |

Example-

                Birth (जन्म से), Childhood (बचपन से), Morning (सुबह से), Noon (दोपहर से), Evening (शाम से), Night (रात से), Name of any month (January, February etc.), Fix date (13 February, 16 June, 18 May etc.), Fix day (जब हम किसी निश्चित दिन की बात करते है | जैसे- Since Monday, Since Sunday, Since Diwali, Since Holi, Since Eid, Since new year, Since that day etc.), Fix time (जब हम किसी निश्चित समय की बात करते है | जैसे- Since 5 o’clock, Since 12 o’clock etc.), Fix year (जब हम बात निश्चित वर्ष की करते है | जैसे- Since 2014, Since 1993 etc.)

4. For का उपयोग हम तब करते है जब हमे fix time, day, date, month, year आदि के बारे में जानकारी न हो अथवा जब हमे एक समय अवधि की जानकारी हो |

Example-

                For 2 days (दो दिन से), For 5 months (पाच महीनों से), For 3 years (तीन वर्षो से) | कभी-कभी हम कुछ इस तरह के वाक्यों का भी प्रयोग करते है | जैसे- For a long time (बहुत समय से), Length of time (जब समय अवधि की बात हो), For ages (बहुत वर्षो से) |

 

Present Perfect Continuous Tense Formula-

                I/you/we/they + Have + Been + Action + ing + Since/For

                He/she/it/any name/singular person + Has + Been + Action + ing + Since/For

 

Have been
हम 4 हफ्तों से क्रिकेट खेल रहे है | We have been playing cricket for 4 weeks.
हम 2 महीने से सीख रहे है | We have been learning for 2 months.
मैं सुबह से पढ़ा रहा हूँ | I have been teaching since morning.
मैं सुबह से अंग्रेजी पढ़ा रहा हूँ | I have been teaching English since morning.
Has been
वे तीन बजे से शतरंज खेल रहे है | They have been playing chess since 3 o’clock.
सचिन 15 वर्षो से क्रिकेट खेल रहा है | Sachin has been playing cricket for 15 years.
वह 2 घंटे से खाना बना रही है | She has been cooking food for two hours.
कल रात से बारिश हो रही है | It has been raining since last night.
वह तीन घंटे से घर का काम कर रहा है | He has been doing house hold chores for three hours.
How long? (कब से?)
वह कब से काम बाट रही है? How long has she been sharing work?
नीलू कब से पार्टी में आ रही है? How long has Neelu been coming to party?
तुम कब से काम बाट रहे हो? How long have you been sharing work?
वह कब से खाना खा रही है? How long has she been eating food?
वह कब से चुटकुले सुना रहा है? How long has he been cracking jokes?
हम कब से काम कर रहे है? How long have we been doing work?
खिलाडी कब से क्रिकेट खेल रहे है? How long have players been playing cricket?

  

Share

Report

What do you think?

536 Points
Upvote Downvote

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

Present Continuous Tense – English Grammar & Tense

Past Indefinite Tense – English Grammar & Tense- Broonzer