in

Present Perfect Tense – English Grammar & Tense

Share

Present Perfect Tense – के अंतर्गत वे वाक्य आते है जिनसे प्रकट होता है कि काम अभी समाप्त हुआ है | हिंदी भाषा में इस प्रकार के वाक्यों के अंत में – है, ही, हैं, चुका है, चुकी है, चुके है, वाया है, वायी है, सका है, पाया है, पड़ा है, अवश्य चुका है आदि शब्द आते है |

Note- 1.इस Tense में हम विशेष ध्यान रखते है, कि इसमें हम निश्चित समय (fix time) का उपयोग नही कर सकते |

          2. Police बहुवचन माना जाता है | अतः Police के साथ Have का उपयोग करना होता है |

Formula –

I/You/We/They+Have+Action III+Object

He/She/It/Any name+Has+Action III+Object

Example –

हमने मैच जीत लिया है | We have won the match.
पुलिस ने चोर को पकड लिया है | Police have caught thief.
उसने पतंग उडा ली है | He has flown kite.
उन्होंने खाना खा लिया है | They have eaten food.
उसने पूजा कर ली है | He has worshipped.
मैंने चाय पी ली है | I have taken tea.
मैंने फिल्म देख ली है | I have watched movie.
इंडिया ने मैच जीत लिया है | India has won the match.
मैंने तुम्हे आमंत्रित कर दिया है | I have invited you.
राम ने रावण को मार दिया है | Ram has killed Ravan.
दीपक ने काम कर लिया है | Deepak has done work.
Negative
उसने पतंग नही उड़ाई है | He has not flown kite.
मैंने फिल्म नही देखी है | I have not watched movie.
Interrogative
क्या राम ने रावण को मार दिया है? Has Ram killed Ravan?
क्या इंडिया ने मैच जीत लिया है? Has India won the match?
क्या मैंने तुम्हे आमंत्रित कर दिया है? Have I invited you?
क्या पुलिस ने चोर को पकड लिया है? Have police caught thief?
क्या उसने पूजा कर ली है? Has he worshipped?
क्या दीपक ने काम कर लिया है? Has Deepak done work?
क्या मैंने फिल्म देख ली है? Have I watched movie?
क्या यशोदा ने कृष्ण को बांध लिया है? Has Yashoda bound Krishna?
क्या उसने पतंग उड़ा ली है? Has he flown kite?
Share

Report

What do you think?

536 Points
Upvote Downvote

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

Noun Definition – Kinds of Noun – English Grammar

व्यक्तिगत एवं घरेलू स्वच्छता – न रखने के दुष्परिणामों से बचने के लिए