Verb (क्रिया) – A verb is a word used to say something about a person, place or thing. (जो शब्द किसी व्यक्ति, वस्तु या स्थान के विषय में किसी कार्य का करना या होना व्यक्त करे उन्हें क्रिया कहते है |)
Example-
Ashok was a great king.
Think well before you act.
The girls were singing.
Kinds of Verb
Verbs मुख्यतः तीन प्रकार की होती है, परन्तु विशेष प्रयोगों के कारण इनके तीन भेद और बन जाते है | इस प्रकार ये छह प्रकार की होती है:-
1. Transitive
2. Intransitive
3. Verbs of Incomplete Predication
4. Auxiliary
5. Impersonal
6. Prepositional
1. Transitive Verb (सकर्मक क्रिया) – वे verbs जिनका काम कर्ता तक ही सीमित न रहकर किसी अन्य व्यक्ति या वस्तु को भी प्रभावित करता है, अर्थात् जिनके साथ कर्म (object) प्रयुक्त हो, वे Transitive Verb (सकर्मक क्रिया) कहलाती है|
Example-
Ram killed a lion.
He spoke the truth.
2. Intransitive (अकर्मक क्रिया) – जिन verbs का काम कर्त्ता पर ही समाप्त हो जाता है, वे Intransitive Verb (अकर्मक क्रिया) कहलाती है |
Example-
The girls run in the field.
How do you feel?
3. Verbs of Incomplete Predication (अपूर्ण क्रिया) – जिन क्रियाओ का अर्थ स्वयं पूरा नही होता अथवा जिनके अर्थ को पूरा करने के लिए कुछ और शब्दों की आवश्यकता होती है वे Verbs of Incomplete Predication (अपूर्ण क्रिया) कहलाते है |
Example-
He is a poet.
My father was a doctor.
ये दो प्रकार के होते है-
a. Intransitive Verbs of Incomplete Predication
b. Transitive Verbs of Incomplete Predication
a. Intransitive Verbs of Incomplete Predication- जब किसी Intransitive Verb का अर्थ बिना पूरक शब्द के प्रयोग के पूरा नही होता तो वह Intransitive Verbs of Incomplete Predication कहलाती है |
Example-
He is my fast friend.
The boy seems tired.
b. Transitive Verbs of Incomplete Predication – जब किसी Transitive Verb का अर्थ object होते हुए भी पूरा नही होता अथवा अर्थ पूरा करने के लिए object के अतिरिक्त किसी पूरक शब्द की आवश्यकता होती है, तो ऐसी क्रिया को Transitive Verbs of Incomplete Predication कहते है |
Example-
We thought him a rascal.
Note-
जिन क्रियाओ का अर्थ object होते हुए भी पूरा नही होता और उनके बाद पूरक शब्दों की आवश्यकता होती है, उन्हें Factitive Verbs भी कहते है |
4. Auxiliary (सहायक क्रिया) – जो verb या verbs वाक्य की main verb के पहले आकर उसके tense अथवा mood बनाने में सहायता करते है उन्हें, Auxiliary Verb (सहायक क्रिया) कहते है |
Example-
His finger is bleeding.
It will take some time.
Note-
जब केवल एक क्रिया का प्रयोग वाक्य में होता है तो वह main verb मानी जाती है |
Example-
He has a book.
5. Impersonal (भाववाचक क्रिया) – घटना, मौसम, दूरी आदि व्यक्त करने के लिए जब It और They कर्त्ता के रूप में प्रयोग होते है, तो इसके बाद आने वाली क्रिया Impersonal Verb (भाववाचक क्रिया) कहलाती है |
Example-
It is raining.
6. Prepositional Verbs – कुछ verbs सभी दशाओ में preposition के साथ आती है और transitive verbs का कार्य करती है | ऐसी क्रियाए Prepositional Verbs कहलाती है |
Example-
Let us act on his advice.
He believes in truth.
GIPHY App Key not set. Please check settings